उत्तराखण्ड
इंटरनेट के दौर में पीछे रह गया गांव, नेटवर्क की दिक्कत से लोग परेशान
मनोज बोथ्याल की रिपोर्ट, विकासखंड मुनस्यारी
विकासखंड मुनस्यारी कई गांवों में आज भी मोबाइल नेटवर्क की कनेक्टिविटी नहीं मिलने से ग्रामीण परेशान है। सोशल मीडिया और संचार क्रांति के इस दौर में मोबाइल नेटवर्क के अभाव में शासन की ऑनलाइन योजनाओं और सुविधाओं का लाभ भी ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है। खबर विकासखंड मुनस्यारी के दूरस्थ क्षेत्र क्वीरीजिमिया गांव की है जहां नेटवर्क नहीं आने से ग्रामीणों को कई दिक्कतें का सामना करना पड़ रहा है
आपको बता दें कि लंबे समय से क्वीरीजिमिया गाव के ग्रामीण नेटवर्क टावर लगाने की मांग कर रहे थे, जिसके बाद गाव में Reliance jio कम्पनी का टावर तो लग चुका है मगर मगर स्थानीय ग्रामीणो का कहना है कि गाव में Reliance jio का टावर तो लगा है मगर वह किसी काम का नहीं है, ना ही उससे नेट चल पा रहा है और ना ही सही प्रकार से कॉल पे बात हो पा रही है जिसके चलते ग्रामीणों में Reliance jio कम्पनी के प्रति खासा नाराजगी देखने को मिल रहा है l