जन मुद्दे
समाजसेवी आर्यन उपाध्याय के द्वारा अवैध शराब तस्कर को पकड़कर किया गया कनखल पुलिस के हवाले
हरिद्वार: यूं तो नशा मुक्त अभियान के लिए पुलिस द्वारा लगातार करवाई कर रही है किंतु अवैध रूप से नशे के कारोबार में लिप्त तस्करो के हौंसले इतने बुलंद है कि लगातार अवैध रूप से पुलिस की नाक के नीचे शराब की तस्करी धड़ल्ले से कर रहे है। ऐसा ही मामला आया है जगजीतपुर क्षेत्र के पायलट बाबा आश्रम के पास का, जहां एक स्कूटी चालक स्कूटी के आगे वाले पायदान पर दो नीले रंग के कट्टे रखकर जा रहा था तभी वहां पर मौजूद समाजसेवी आर्यन उपाध्याय के द्वारा उक्त व्यक्ति को रोका गया तो वह भागने का प्रयास करने लगा जिस पर आर्यन उपाध्याय के द्वारा उस व्यक्ति को पकड़ लिया गया जानकारी जुटाने पर ज्ञात हुआ कि वह अवैध रूप से शराब जगजीतपुर से हरिद्वार ले जा रहा था। इस पर आर्यन उपाध्याय के द्वारा तुरन्त पुलिस को सूचना दी गई जिस पर कनखल पुलिस के चेतक पुलिसकर्मी अरविंद नौटियाल एवं उमेद सिंह मौके पर पहुंचे तथा युवक को स्कूटी जिसका नंबर UK08AU9339 एवं 250 अवैध पव्वे के साथ गिरफ्तार कर थाना कनखल ले जाया गया जिस पर अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया। साथ ही आर्यन उपाध्याय के द्वारा इस मामले की जानकारी एसएसपी हरिद्वार को भी दी गई एवं उनका कहना है कि यदि इस प्रकार की अवैध तस्करी को रोका नहीं गया तो भविष्य में जल्द ही एक आंदोलन किया जाएगा।