उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: नुमाइश के खिलाफ धरना,,,,,
हल्द्वानी। एमबी इंटर कॉलेज मैदान में लगने वाली नुमाइश के विरोध में स्थानीय लोगों के साथ साथ उक्रांद कार्यकर्ताओं ने शनिवार को नुमाइश स्थल के गेट पर बैठ धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि इंटर कॉलेज को पैसा कमाने का अड्डा बना दिया गया है। नुमाइश से आम जनता को होने वाली दिक्कतों से किसी को कोई लेना देना नहीं है।
पार्षद रवि वाल्मीकि के नेतृत्व में आयोजित धरना-प्रदर्शन में उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय महामंत्री सुशील उनियाल ने कहा कि मैदान के आसपास दो बड़े अस्पताल, विद्यालय और कॉलेज होने के बाद भी यहां नुमाइश लगाई जा रही है। इससे छात्रों को पढ़ाई में तो परेशानी होगी ही साथ ही मरीजों और तीमारदारों को भी दिक्कतें उठानी पड़ेंगी। नुमाइश में आने वाले वाहनों के कारण सड़क पर लंबा जाम लगता है। पार्षद रवि वाल्मीकि ने कहा कि जब तक नुमाइश बंद नहीं होगी, उक्रांद का आंदोलन जारी रहेगा। धरना-प्रदर्शन में काजल खत्री, कंचन जोशी, भावना जोशी, हरी जोशी, रितेश संभल, हेमा सती, पूजा सती, प्रेम बोरा, भावना शर्मा, गुंजन, किशोर रावत, प्रेम वाल्मीकि आदि थे।











