उत्तराखण्ड
उत्तराखंड में योजना,,,,, उड़ान ।
उत्तराखंड में हवाई संपर्क को सुदृढ़ करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज चार नई हेली सेवाओं का शुभारंभ किया। इन सेवाओं के जरिए अब देहरादून से नैनीताल, बागेश्वर, मसूरी और हल्द्वानी से बागेश्वर का हवाई सम्पर्क स्थापित हो गया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इन हेली सेवाओं से राज्य के पर्यटन और आर्थिकी को गति मिलेगी तथा स्थानीय लोगों के जीवन में भी सकारात्मक बदलाव आएगा।
मुख्यमंत्री ने ‘उड़ान’ योजना के अंतर्गत शुरू की जा रही इन हेली सेवाओं को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि बेहतर कनेक्टिविटी से जहां एक ओर पर्यटकों को सहूलियत मिलेगी, वहीं राज्य के दुर्गम और दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में ‘उड़ान’ योजना आम आदमी को भी हवाई यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए शुरू की गई थी, और आज यह योजना उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्य के लिए वरदान साबित हो रही है।










