उत्तराखण्ड
रात को भी स्टेडियम में अभ्यास कर पाएंगे खिलाड़ी,,,,
अल्मोड़ा। हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में अभ्यास करने वाले वॉलीबाल खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है। कोर्ट में करीब डेढ़ लाख रुपये से 14 एलईडी लाइटें स्थापित कर दी गई हैं। अब तक खिलाड़ी सुबह और शाम को ही अभ्यास कर पाते थे।
जिला क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि खेल विभाग ने जिला प्रशासन के सहयोग से इन लाइटों की स्थापना की है। वर्तमान में यहां 20 खिलाड़ी प्रशिक्षण ले रहे हैं। इस सुविधा के बाद खिलाड़ियों की संख्या में भी वृद्धि होने के आसार हैं।











