उत्तराखण्ड
PM मोदी से मिलने के लिए बेताब शौर्य, बताएगा ब्राज़ील में कैसे जीता मेडल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भेजा बुलावा
ब्राज़ील में 1 से 15 मई तक आयोजित हुई डेफ ओलिंपिक शूटिंग प्रतियोगिता में रुड़की के शौर्य सैनी ने कांस्य पदक जीतकर उत्तराखंड का ही नहीं, बल्कि देश का नाम भी रोशन किया. शौर्य की यह उपलब्धि तब और खास हो गई जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर डेफ ओलिंपिक के खिलाड़ियों को बधाई दी और दिल्ली में अपने आवास पर खिलाड़ियों को मिलने बुलाया. शौर्य और उनका परिवार अब दिल्ली जाने की तैयारी पूरे उत्साह से कर रहा है.
24वें डेफ ओलिंपिक में तेलंगाना राज्य के धुनष श्रीकांत ने 10 मीटर राइफल प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण जीतकर भारत का मान बढ़ाया था. वहीं, उत्तराखंड के हरिद्वार ज़िले के रुड़की नगर में रहने वाले शौर्य ने मई के पहले हफ्ते में ब्राजील में कांस्य पदक जीता था.
आठ प्रतिभागियों के फाइनल मुकाबले में कोरिया के किम वू रिम को हराकर शौर्य ने पदक हासिल किया था. इस डेफ ओलिंपिक भारत के 16 खिलाड़ियों ने मेडल जीते, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी को बधाई देते हुए ट्वीट किया. इस ट्वीट में मोदी ने लिखा कि 21 मई को दिल्ली में वह प्रधानमंत्री आवास पर सभी खिलाड़ियों से मुलाकात करेंगे. प्रधानमंत्री की ओर से शौर्य और उसके परिवार को भी न्यौता मिला है और सभी उत्साह में हैं.