उत्तराखण्ड
PM मोदी की अपील का असर, केदारघाटी में पर्यटकों ने चलाया स्वच्छता अभियान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम के जरिए केदारनाथ समेत चारों धामों में कूड़ा फैलने व तीर्थ स्थलों के गंदा होने पर चिंता व्यक्त की थी.
उन्होंने कहा था कि इस तरह के काम से श्रद्धालु दुखी हो रहे हैं. पीएम मोदी ने श्रद्धालुओं से हमारे धार्मिक स्थलों को गंदा होने से बचाने की अपील की थी.
वहीं, अब पीएम मोदी की अपील पर सरकारी और गैर-सरकारी एजेंसियों के साथ पर्यटकों व पुरोहित समाज ने केदारनाथ धाम में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया है. चारधाम आने वाले यात्री ‘स्वच्छ भारत अभियान’ को बढ़ावा देते नजर आ रहे हैं. पर्यटक स्वेच्छा से केदारपुरी में सफाई अभियान चला रहे हैं.
उत्तराखड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर साफ-सफाई के कुछ वीडियो साझा किए हैं. वीडियो में केदारनाथ यात्रा पर आया श्रद्धालु कह रहा है कि पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम से प्रेरित होकर केदारनाथ में सफाई अभियान चला रहे हैं और भविष्य में गंदगी ना फैले इसकी प्रतिज्ञा लेते हैं.