उत्तराखण्ड
पीएम मोदी का पहाड़ी अंदाज।
देहरादून- प्रधानमंत्री जब-जब उत्तराखंड आते है हरबार वह अलग-अलग अंदाज में नजर आते है। आज भी देहरादून में ’उत्तराखण्ड वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन के उद्घाटन में पीएम मोदी पहुंचे तो आज भी वह पहाड़ी अंदाज में दिखे। सर पर पहाड़ी टोपी और वास्कट में पहाड़ की संस्कृति की झलक दिखी। मोदी का यह अंदाज लोगो को खूब भाया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विगत दिनों टनल से सुरक्षित निकालने के सफल अभियान पर आप सभी का अभिनंदन करता हूं। मैंने उत्तराखंड की भावनाओं और संभावनाओं की निकट से देखा है।
उन्होंने गीत…जहां अंजुली में गंगाजल हो, जहां हर एक मन बस निश्चल हो, जहां नारी में सच्चा बल हो उस देवभूमि का आशीर्वाद लिए मैं चलता जाता हूँ..है भाग्य मेरा सौभाग्य मेरा मैं तुमको शीश नवाता हूं के माध्यम से उत्तराखंड के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त किया इस पर एक गीत भी आपने सुना ही होगा “भाग्य मेरा सौभाग्य मेरा” जो की सुप्रसिद्ध गायक “जुबिन नौटियाल” ने गाया है।और वह भी उत्तराखंड से ही है।