उत्तराखण्ड
हल्द्वानी में पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान,,,,
हल्द्वानी। अपराधों पर लगाम कसने के लिए नैनीताल पुलिस प्रतिबद्ध है, इसी क्रम में सोमवार को पुलिस प्रशासन ने काठगोदाम और मुखानी क्षेत्रों में सत्यापन अभियान चलाया। अभियान के दौरान 218 लोगों का सत्यापन किए जाने के साथ बिना सत्यापन कराए किरायेदारों को रखने वाले 21 मकान मालिकों पर लाखों रुपये का जुर्माना लगाया गया।
इसके अतिरिक्त एक मकान मालिक से 5000 रुपये का नगद चालान वसूला गया, जबकि 13 लोगों के खिलाफ 81 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 8500 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। यह कार्रवाई एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देश पर की गई, जिनके नेतृत्व में जनपद भर में लगातार कानून व्यवस्था को सख्ती से लागू करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान के दौरान दो टीमें बनाई गई। पहली टीम में सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी, सीओ सिटी सुमित पांडे, प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव और थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी शामिल रहे, जबकि दूसरी टीम का नेतृत्व सीओ लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल और दीपक बिष्ट ने किया।
पुलिस टीमों ने क्षेत्र में गश्त करते हुए बिना सत्यापन के रह रहे किरायेदारों और मजदूरों के खिलाफ पर कड़ी कार्रवाई की और संदेश दिया कि कानून तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। जनपद पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि अपने किरायेदारों और श्रमिकों का समय से सत्यापन कराएं, ताकि क्षेत्र में अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखा जा सके। पुलिस ने चेतावनी दी कि भविष्य में भी अभियान जारी रहेगा।











