उत्तराखण्ड
पुलिस ने किया फ्लैग मार्च,,,,,,,
नैनीताल-हल्द्वानी। नैनीताल में बालिका के साथ हुए दुष्कर्म के बाद हुए बवाल के बाद शुक्रवार को आम जनमानस में कानून और सुरक्षा की भावना को मजबूत करने के उद्देश्य से नैनीताल और हल्द्वानी में पुलिस और प्रशाशन द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया।
नैनीताल में एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के साथ PAC/SSB व अन्य पुलिस टीम द्वारा नैनीताल थाने से खड़ी बाजार, बड़ा बाजार, चीनाखान, रिक्शा स्टैंड, माल रोड, घोड़ा स्टैंड आदि स्थानों में होते हुए शहर में फ्लैग मार्च करते हुये आम जनमानस में सुरक्षा के प्रति विश्वास को बढाया गया। एसएसपी ने कहा कि कानून एवं शान्ति व्यवस्था को प्रभावित करने वाले अराजक तत्वों पर पुलिस की सख्त निगरानी है, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भ्रामकता फैलाने व कानून एवं शान्ति व्यवस्था को प्रभावित करने वाले असमाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
वहींहल्द्वानी में भी प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया। नैनीताल रोड, तिकोनिया, राजपुरा, रेलवे बाजार, बनभूलपुरा, शनी बाजार, बरेली रोड आदि क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया, जिससे आमजन में पुलिस और प्रशासन के प्रति विश्वास और सुरक्षा की भावना बनी रहे। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी, एसडीएम राहुल शाह, एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, कोतवाल राजेश यादव व बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी मौजूद रहे।











