उत्तराखण्ड
हल्द्वानी गौलापार: 10 वर्षीय अमित की हत्या का पर्दाफाश कर पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा,,,,,,
गौलापार पश्चिमी खेड़ा क्षेत्र में 10 वर्षीय बालक की निर्मम हत्या कर शव का सिर और हाथ काट देने वाली सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने आज पांच दिन के बाद खुलासा कर दिया। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा सहित पुलिस टीम के अथक प्रयास से इस निर्मम हत्या के आरोपी 32 वर्षीय निखिल जोशी पुत्र मोहन चंद्र जोशी को गिरफ्तार कर लिया गया।
4 अगस्त को पश्चिमी खेड़ा गौलापार निवासी खूबकरन मौर्य ने अपने 10 वर्षीय पुत्र की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जांच के दौरान आरोपी के घर पर बच्चे की चप्पलें मिलने पर शक के आधार पर पुलिस ने आरोपी निखिल सहित अन्य परिजनों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। 5 अगस्त को बालक का शव आरोपी के घर के पीछे कट्टे में दबा मिला। शव का सिर और दाहिना हाथ गायब था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने तीन विशेष सर्च टीमों का गठन किया, जिन्होंने सीसीटीवी फुटेज, डॉग स्क्वॉड, ड्रोन कैमरा और एफएसएल की मदद से साक्ष्य जुटाए। कड़ाई से पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि उसने घिनौनी मंशा से बालक को अपने घर ले जाकर गला दबाकर हत्या की और वारदात छुपाने के लिए सिर व हाथ काट दिए। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने शव मिलने के स्थान से महज तीन मीटर की दूरी पर गोट में गड्ढा कर दबाए गए सिर और हाथ बरामद कर लिए। शातिर निखिल बार बार बयान बदलकर पुलिस को गुमराह करता रहा। अब आरोपी ने अपना गुनाह तो कबूल कर लिया है,लेकिन हत्या में प्रयोग किया गया हथियार अब तक पुलिस के हाथ नहीं लगा है। मासूम की हत्या के खुलासे के लिए आईजी कुमाऊं ने पुलिस टीम को 5,000 रुपये और एसएसपी नैनीताल ने 2,500 रुपये के इनाम की घोषणा की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।











