उत्तराखण्ड
सड़क पर नकली हथियार लहराकर खौफ पैदा करने वाले कुछ टूरिस्ट मनचलों की पुलिस ने निकाली हेकड़ी,,,,,,
उत्तराखंड में इन दिनों चारधाम यात्रा चरम पर है। जिसके चलते सड़कों पर ट्रैफिक काफी बढ़ गया है। इसीबीच बाहरी राज्यों से आ रहे कुछ मनचले युवा यातायात के नियमों को ताक पर रखकर आगे निकलने की होड़ में तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। हालाँकि उत्तराखंड पुलिस रैश ड्राइविंग कर दहशत फ़ैलाने वाले इन मनचलों पर सख्त एक्शन ले रही है। परन्तु इसके बावजूद भी इस तरह के लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।
बीते दिन सड़क पर सरेआम रैश ड्राइविंग कर चलते वाहनो से अस्लाह का प्रदर्शन करने वाले दो कारों में सवार 07 युवक व 02 युवतियों को थाना रायवाला पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर उनके ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति परिवहन विभाग को भेज दी गयी है।




 



 
 
																						
 
						 
					 
						 
					 
						 
					 
						 
					 
												
 
											 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						