उत्तराखण्ड
बाराही धाम में भीड़ को नियंत्रित करने के दौरान, पुलिस कर्मी की मृत्यु,,,,,
चंपावत। बाराही धाम चल रही बग्वाल मेले के मुख्य दिन भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मंदिर में तैनात पुलिसकर्मी गोकुल टम्टा का पैर फिसलने से वह नीचे गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी रेफर किया गया। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि उक्त घायल आरक्षी को तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हल्द्वानी भेज दिया गया था। रविवार की रात उन्होंने एक निजी चिकित्सालय में अंतिम सांस ली।
मृतक आरक्षी का परिवार हल्द्वानी में रहता है तथा उनकी पत्नी भी पुलिस में ही उधम सिंह नगर में सेवारत है।
41 वर्षीय दिवंगत गोकुल मूल रूप से लमगड़ा ब्लॉक के रहने वाले थे तथा एक माह पूर्व ही उनकी उद्यम सिंह नगर से चंपावत जिले में पोस्टिंग हुई थी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने मृतक आरक्षी के निधन पर अपनी शौक संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा को शांति देने के लिए भगवान से प्रार्थना की। जिलाधिकारी मनीष कुमार ने भी अपनी ओर से शौक संवेदना व्यक्त की है। आज यहां पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस परिवार द्वारा अपने साथी के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। इस अवसर पर सीओ एसएस राणा, टनकपुर की सीओ वंदना वर्मा समेत पुलिस अधिकारी व आरक्षी मौजूद थे।











