उत्तराखण्ड
प्रेमी संग पहुंची थाने,,,,
रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में एक महीने से लापता किशोरी नाटकीय ढंग से प्रेमी के साथ थाने में हाजिर हो गई। उसने खुद को बालिग करार दिया। महिला दरोगा ने उसके दावे पर अभिलेखों की जांच की तो वह नाबालिग पाई गई। पुलिस ने केस में पॉक्सो सहित कई धाराओं में इजाफा कर प्रेमी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
ट्रांजिट कैंप निवासी एक व्यक्ति ने थाने में दर्ज कराए केस में कहा था कि सात मार्च की सुबह उनकी नाबालिग बेटी घर से निकली थी और लौटकर नहीं आई। पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना एसआई विजय कुमार को सौंपी थी। विवेचना में आकाश निवासी सरकपुर सुभानपुर पोस्ट रहमा थाना बिनावर जिला बदायूं का नाम सामने आया था। पुलिस ने उसके घर पर दबिश दी थी लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ा था। बुधवार शाम आकाश लापता किशोरी के साथ थाने में पहुंच गया। दोनों ने शादी करने की बात कही। किशोरी ने आधार कार्ड में उम्र 18 वर्ष से अधिक होने के कारण विवाह करना बताया था। इसके बाद मामले की जांच एसआई नेहा ध्यानी को दी गई। एसएचओ मोहन चंद्र पांडे ने बताया कि नाबालिग की उम्र स्कूली प्रमाण पत्र में 18 वर्ष से कम होना पाई गई थी। नाबालिग के बयान और स्कूल दस्तावेजों के आधार पर केस में धारा 140(3) बीएनएस का लोप कर धारा- 137(2) , 87 बीएनएस व 3/4 सहपठीत 16/17 पॉक्सो की बढ़ोतरी की गई। 20 साल के आकाश को न्यायालय में पेश किया गया। किशोरी का मेडिकल कराने के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।











