उत्तराखण्ड
शराब पीकर हंगामा कर रहे युवकों का वीडियो वायरल होने पर, पुलिस ने सिखाया सबक,,,,,,
हल्द्वानी।बनभूलपुरा क्षेत्र के रेलवे स्टेशन पर शराब पीकर हंगामा कर रहे युवकों के सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर पुलिस द्वारा वीडियो में हंगामा करते दिख रहे युवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है।
एसएसपी के आदेश पर पुलिस टीम ने तुरंत वीडियो में दिख रहे चार युवकों रोहित बिष्ट, क्षितिज सिंह (नवाबी रोड निवासी), अमित (बिटोरिया निवासी) और दिलशाद (बागजाला, गोलापार निवासी) को पहचान कर हिरासत में ले लिया। वीडियो में मौके दिख रहीं दो मोटरसाइकिलें (UK-04 AG 0164 व UK-04 AJ 6237) को भी जब्त कर सीज किया गया। सभी आरोपियों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालान कर जुर्माना भी वसूला गया।
नैनीताल पुलिस की इस कार्रवाई से साफ हो गया है कि सार्वजनिक स्थानों पर इस तरहां की हरकत कर माहौल खराब करने वालों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा।
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि सार्वजनिक स्थानों पर मर्यादित व्यवहार बनाए रखें। ऐसे किसी भी कृत्य पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिससे किसी की भी तरहां सामाजिक शांति भंग हो रही हो।











