उत्तराखण्ड
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के देहरादून पहुंचते ही राजनैतिक सरगर्मी तेज।
देहरादून। उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा के चुनाव नतीजों में अब बस तीन दिन बचे है। 10 मार्च को सामने आ जाएगा किसको जनता ने अपना आशीर्वाद दिया है।, लेकिन भाजपा ने मतदान के बाद की संभावित स्थिति का आकलन कर अपनी तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी ने सोमवार को देहरादून में मतगणना को लेकर एक बड़ी बैठक बुलाई है, मगर इससे पहले ही पार्टी के दिग्गज रविवार को मंथन के लिए जुट गए है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद डा. रमेश पोखरियाल निशंक व भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बीच लंबी बैठक हुई। टिहरी से भाजपा प्रत्याशी एवं कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से देहरादून में उनके आवास में भेंट की। इस बीच 2016 में हरीश रावत की सरकार को गिराने में अहम भूमिका निभाने वाले और, कांग्रेस के बागी विधायकों को अपने साथ दिल्ली ले जाने वाले भाजपा महासचिव कैलाश विजय वर्गीय के उत्तराखंड आने से कांग्रेस खेमे में भी हलचल देखी जा रही है।