उत्तराखण्ड
सियासी भूचाल,,, लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी से निष्कासित किया,,,,,,,
विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले बिहार की राजनीति में बीती रात तब सियासी भूचाल आ गया, जब लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप के सोशल मीडिया अकाउंट से अनुष्का यादव नामक युवती के साथ तस्वीर पोस्ट की गई। इसमें तेज ने बताया कि वह और अनुष्का यादव पिछले 12 साल से एक-दूसरे को जानते हैं और प्यार करते हैं। इसके बाद सोशल मीडिया से लेकर कई नेताओं तक ने तेज प्रताप के जरिए आरजेडी पर हमला बोला था। रविवार को लालू यादव ने कड़ा ऐक्शन लेते हुए तेज प्रताप को छह साल के लिए न सिर्फ पार्टी से निष्कासित कर दिया, बल्कि बेटे को परिवार से भी दूर करने का ऐलान किया।
शनिवार शाम को तेज प्रताप यादव के फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट किया गया। इसमें वह एक अनुष्का यादव नामक की युवती के साथ दिखाई दे रहे थे। पोस्ट में उन्होंने लिखा, “मैं तेज प्रताप यादव और इस तस्वीर में जो दिख रही है, उसका नाम अनुष्का यादव है। हम दोनों पिछले 12 साल से एक दूसरे को जानते हैं और प्यार भी करते हैं। हम लोग पिछले 12 सालों से रिलेशनशिप में रह रहे हैं। मैं बहुत दिनों से आप लोगों से यह बात कहना चाहता था, पर समझ नहीं आ रहा था कैसे कहूं। इसलिए आज इस पोस्ट के जरिए से अपने दिल की बात आप सबके बीच रख रहा हूं। आशा करता हूं लोग मेरी बातों को समझेंगे।” कुछ ही समय में यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।











