उत्तर प्रदेश
राजनीति कभी भी धर्म से अलग नहीं रही है-पुष्कर…
अयोध्या-उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को अयोध्या पहुंचे। मुख्यमंत्री का दायित्व ग्रहण करने के बाद पहली बार यहां आए धामी ने रामजन्मभूमि में विराजमान रामलला के दरबार में हाजिरी लगाई और हनुमानगढ़ी में भी माथा टेका।
पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वह बचपन से अयोध्या आते रहे हैं. उन्होंने कहा, मैं जब अयोध्या आता था तो सोचता था कि हमारे भगवान कब तक टेंट के नीचे रहेंगे. आज मैं ऐसे समय आ रहा हूं जब भगवान श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है.
राजनीति कभी भी धर्म से अलग नहीं रही है।मुख्यमंत्री सरयू तट स्थित पर्यटन विभाग के अतिथि गृह में मीडिया से मुखातिब थे। इस दौरान उन्होंने श्रीराम और रामनगरी के प्रति गहन अनुराग अर्पित किया।
उन्होने कहा श्री राम मर्यादा पुरुषोत्तम और आदर्श राजा के रूप में बहुत प्रेरक हैं और मुख्यमंत्री के तौर पर श्रीराम की यह प्रेरणा हमारे बड़े काम की है।
धामी ने बताया कि उत्तराखंड में भगवान श्रीराम और केदारनाथ भगवान केदारनाथ के नाम समान रूप से आस्था के केंद्र हैं और इसमें कोई संदेह नहीं कि उत्तराखंड के कण-कण में श्रीराम विराजमान हैं और वहां के लोग सच्चे रामभक्त एवं राष्ट्रभक्त हैं।