उत्तराखण्ड
चंपावत उपचुनाव के लिए मतदान जारी, नतीजे 3 जून को घोषित किए जाएंगे, बूथों का दौरा करने पहुंचे सीएम धामी

चंपावत सीट पर होने वाले उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित चार प्रत्याशियों की तकदीर आज मंगलवार को ईवीएम में लॉक हो जाएगी। उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा के लिए 15 फरवरी को हुए मतदान के 106 दिन बाद 31 मई को चंपावत दूसरी बार मतदान कर रहा है। उत्तराखंड में चंपावत विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है।

उप चुनाव के लिए चंपावत विधानसभा में 151 मतदान स्थल बनाए गए हैं। यहां 96,213 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। यहां लोगों के बीच भाजपा और कांग्रेस में प्रत्याशियों में कड़े मुकाबले की चर्चा है। इस सीट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का मुकाबला कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी से है।
आपको बता दें कि मतदान केंद्रों पर वोट डालने के लिए मतदाताओं की भीड़ उमड़ रही है। इसी बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी टनकपुर वन विश्रामगृह बूथ पहुंचे। यहां सीएम ने युवा मतदाताओं का उत्साह बढ़ाया। सीएम को अपने बीच पाकर युवा भी उत्साहित नजर आए।




 



 
 
												
 
											 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						