दन्यां
पूजा जोशी ने जीती “कौन बनेगा विजेता भाग दो” की ट्राफी।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय लक्ष्मी दत्त जोशी की स्मृति में हुई प्रतियोगिता
दन्यां: मेलगांव में आयोजित कौन बनेगा विजेता प्रतियोगिता में पूजा जोशी ने प्रश्नों का सही उत्तर देकर ट्राफी जीती। भारतीय स्टेट बैंक दन्यां के उप प्रबंधक अशोक सिंह नगन्याल और प्रधानाध्यापक योगेंद्र रावत ने पूजा को आकर्षक ट्राफी प्रदान की।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. लक्ष्मीदत्त जोशी की स्मृति में मेलगांव में आयोजित कौन बनेगा विजेता प्रतियोगिता में दो दर्जन से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए। दन्यां क्षेत्र के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. लक्ष्मीदत्त जोशी के उत्तराधिकारी नित्यानंद जोशी और हरीश जोशी ने कौन बनेगा विजेता प्रतियोगिता आयोजित कर ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने का प्रयास किया। इस प्रतियोगिता का सफल संचालन राजकीय जूनियर हाईस्कूल बागपाली के शिक्षक योगेंद्र रावत ने किया। इससे पूर्व रावत कौन बनेगा विजेता भाग एक का आयोजन अपने संसाधनों से सरयू घाटी में आयोजित कर चुके हैं। प्रतियोगिता में पचास प्रतिभागियों में से 10 ने सही उत्तर दिए। सर्वाधिक प्रश्नों का सही उत्तर देने पर पूजा जोशी को ट्राफी प्रदान की गई और अन्य दस को सांत्वना पुरस्कार के रूप में आकर्षक गिफ्ट प्रदान किए गए। कार्यक्रम में नंदाबल्लभ जोशी, मनोज कुमार पांडे, मोहन पांडे, पियूष पांडे, खजान बोरा, पंकज, दीपक, आशुतोष गुरूरानी सहयोग प्रदान किया। सरयू घाटी क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता गणेश पाण्डेय, नंदाबल्लभ जोशी, प्रकाश जोशी, हरीश जोशी, गोपाल जोशी आदि अनेक लोगों ने नित्यानंद जोशी और शिक्षक योगेन्द्र रावत के प्रयासों की। सराहना की है। उन्होंने बताया कि शिक्षक रावत समय-समय पर ग्रामीण प्रतिभाओं को उचित मंच प्रदान करते रहते हैं।