उत्तराखण्ड
जानियेअल्मोडा़ जिले में मतदान की स्थिति।
अल्मोड़ा ब्यूरो— विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 जनपद अल्मोड़ा में मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न। हुआ। जिले में कुल 53 .12 प्रतिशत मतदान हुआ जिनमें से विधानसभा क्षेत्र द्वाराहाट में 51.86 प्रतिशत, सल्ट में 45.65 प्रतिशत, रानीखेत में 51.07 प्रतिशत अल्मोड़ा में 58.68 प्रतिशत,जागेश्वर में 55.55 प्रतिशत तथा सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र में 56.27 प्रतिशत मतदान हुआ ।
। जनपद में सभी 911 मतदेय स्थलों में प्रातः पोलिंग एजेंट की उपस्थिति में मॉकपोल करने के उपरांत ठीक 8ः00 बजे से मतदान शुरू किया गया।
जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना द्वारा छावनी परिषद बूथ पर जाकर अपना मतदान किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने विभिन्न मतदेय स्थलों का निरीक्षण कर मतदान प्रक्रिया एवं बूथ में उपलब्ध व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी द्वारा मुख्य डांक घर जाकर डांक मतपत्र के माध्यम अपना मत डाला।मतदान प्रक्रिया का पूरे दिन भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में तैनात जनरल ऑबजर्वर पी हेमलता तथा पी आकाश द्वारा भी अपने अपने तैनाती क्षेत्र के विभिन्न मतदेय स्थलों पर जाकर मतदान प्रक्रिया का निरीक्षण कर जायजा लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी समेत सभी रिटर्निंग अधिकारियों, जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा भी विभिन्न क्षेत्रों,बूथों का स्थलीय निरीक्षण कर मतदान का जायजा लिया।
जिले में सभी छ :विधानसभाओं में प्रत्येक में एक, कुल 6 सखी बूथ बनाए गए।जिनमें कुल 57.99 प्रतिशत मतदान हुआ।
जनपद अल्मोड़ा में सभी पोलिंग बूथ में मतदान हुआ। पूर्व में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से मतदान बहिष्कार की सूचना क्षेत्र वासियों द्वारा किए जाने पर जिलाधिकारी वंदना द्वारा इसे गंभीरता पूर्वक लिया गया था,तथा प्रशासन तथा विभिन्न विभागों की टीमों को गांव में भेजकर ग्रामीणों से वार्ता कर उन्हें मतदान हेतु प्रेरित किया गया,