रानीखेत
रानीखेत महाविद्यालय में प्रभात रावत अध्यक्ष प्रदीप सचिव।
रानीखेत महाविद्यालय में छात्र संघ के विभिन्न पदों के लिए एकल नामांकन व नाम वापसी के कारण प्रभात रावत अध्यक्ष, मनोज सिंह छात्र उपाध्यक्ष, रितिका छात्रा उपाध्यक्ष, विकास कुमार कोषाध्यक्ष,प्रदीप कुमार सचिव, मनीष चंद्र जोशी विश्वविद्यालय प्रतिनिधि और शैलजा मसीह सांस्कृतिक सचिव पदों पर पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुकी थीं। जबकि विज्ञान,कला व वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि पदों पर कोई नामांकन न होने से पद रिक्त रहे। एक मात्र संयुक्त सचिव पद के लिए आज मतदान हुआ जिसमें कुल 1757मतदाता छात्र -छात्राओं में से कुल 332 यानि कुल 19फीसद छात्र -छात्राओं ने अपने मत का प्रयोग किया। एक पदीय सीधे मुकाबले में भास्कर मेहरा ने 170 मत प्राप्त कर अपनी प्रतिद्वंद्वी दीक्षा को 14 मतों से पराजित किया ।
परिणामों की विधिवत घोषणा के बाद एक सादे समारोह में निर्वाचित पदाधिकारियों को प्राचार्य प्रो पुष्पेश पांडे ने शपथ ग्रहण कराई। छात्र संघ निर्वाचन में डा प्राची जोशी, डॉ प्रसून कुमार जोशी, डॉ पंकज प्रियदर्शी, डॉ दीपा पांडे इतिहास, डॉ दीपा पांडे जंतु, डॉ रश्मि रौतेला, डॉ पूजा, डॉ महिराज मेहरा, डॉ दीपक कुमार उप्रेती, डॉ जवान सिंह रावत, डॉ विजय कुमार बिष्ट, विजय पाल सिंह, शंकर सिंह, हिमांशु जोशी सहित प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने सहयोग किया।