उत्तराखण्ड
पूर्णागिरी मेले की तैयारी पूरी,,,,,,
टनकपुर (चंपावत)। मां पूर्णागिरि मेले की तैयारियां पूरी हो गईं। बृहस्पतिवार को मेला मजिस्ट्रेट प्रमोद कुमार और मेला अधिकारी तेज सिंह ने व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया। मेला मजिस्ट्रेट ने बताया कि कुछ कमियां मिलीं हैं, उनको तत्काल ठीक करने के निर्देश दिए गए हैं। 15 मार्च को मेले का उद्घाटन होगा।
माह भर से प्रशासन मेला क्षेत्र में विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर कार्य कर रहा है। जिला पंचायत की ओर से पार्किंग व्यवस्था, ककराली गेट से मुख्य मंदिर तक लाइट व्यवस्था, अन्य विभागों की ओर से पेयजल, स्वास्थ्य कैंप, पुलिस सुरक्षा, अग्निशमन आदि को अंतिम रूप दिया गया।
सीएम को उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया
15 मार्च को मां पूर्णागिरि मेले के उद्घाटन के लिए मंदिर समिति ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को निमंत्रण दिया है। मेले का उद्घाटन समारोह पड़ाव क्षेत्र ठूलीगाड़ में होगा। पंडाल में बृहस्पवितार को सजावट शुरू हुई। सजावट के लिए कलतिया फूल आ गए हैं। ठूलीगाड़ में मुख्य गेट को सजा दिया गया है।










