उत्तर प्रदेश
जिलाधिकारी लखनऊ विशाख जी0 की अध्यक्षता में “स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार अभियान” की तैयारी बैठक सम्पन्न

17 सितम्बर को अटल बिहारी बाजपेयी कन्वेंशन सेंटर पर होगा मुख्य कार्यक्रम
अभियान के तहत आयोजित किये जायेंगे जनजागरूकता कार्यक्रम
सभी सीएचसी पर लगाए जायेंगे स्वास्थ्य शिविर
लखनऊ:जनपद लखनऊ में “स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार अभियान” को सफलतापूर्वक क्रियान्वित करने हेतु आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी विशाख जी0 की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि यह विशेष अभियान 17 सितम्बर 2025 से 2 अक्टूबर 2025 तक पूरे जनपद में चलाया जाएगा, जिसका उद्देश्य महिलाओं एवं किशोरियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा, पोषण स्तर में सुधार तथा गंभीर बीमारियों की समय से रोकथाम सुनिश्चित करना है।

बैठक में अभियान के संबंध में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एन.बी.सिंह ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बच्चों को उपलब्ध करायी जाने वाली विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं की संतृप्ति सुनिश्चित करना है विशेषकर जो महिलाएं और अब तक छूट गए हैं । यह अभियान आईसीडीएस विभाग द्वारा मनाये जाने वाले पोषण माह के साथ संचालित होगा। इस अभियान का शुभारम्भ मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा मध्य प्रदेश में किया जायेगा और सभी जिले ऑनलाइन का माध्यम से इससे जुड़ेंगे। जनपद में अभियान का शुभारम्भ केजीएमयू स्थित अटल बिहारी बाजपेयी कवेंशन सेंटर में किया जायेगा। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के कुल 48 स्टाल तथा आईसीडीएस के 10 स्टाल लगेंगे। विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों , केजीएमयू, एसजीपीजीआई, राम मनोहर लोहिया चिकित्सा संस्थान, आईएमए, रेड क्रॉस, पैथोलोजी सहित अन्य निजी अस्पताल भी अपने स्टाल लगायेंगे और विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य सेवाएं दी जायेंगी। इसके साथ ही सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों(सीएचसी), आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर भी कार्यक्रम आयोजित होंगे | अभियान के दौरांन यानि 17 सितम्बर से दो अक्टूबर के मध्य सभी सीएचसी पर स्वास्थ्य शिविर लगायें जायेंगे जिसका उद्घाटन जनप्रतिनिधियों द्वारा किया जायेगा।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित संबंधित अधिकारियों से अभियान की रूप रेखा पर विचार विमर्श किया गया। उन्होंने बताया कि इस अवधि में सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, जिला अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे।
शिविरों में विभिन्न रोगों की स्क्रीनिंग एवं जांच की जाएगी। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत लाभार्थियों का पंजीकरण तथा ई-कार्ड एवं आयुष्मान भारत हेल्थ एकाउंट(आभा) कार्ड का वितरण किया जाएगा। साथ ही उच्च जोखिम वाली महिलाओं का टीकाकरण तथा आवश्यकतानुसार विशेषज्ञ परामर्श एवं निःशुल्क दवाएँ उपलब्ध कराई जाएँगी एवं किशोरियों के लिए किशोरी स्वास्थ्य दिवस एवं विद्यालयों में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जाना प्रस्तावित है। उक्त के अतिरिक्त अन्य विभाग भी इसमें सहयोग करेंगे। इसी क्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय तथा स्वयं सहायता समूहों के सहयोग से पोषण संवर्धन के तहत पौष्टिक आहार, एवं अन्नप्राशन सम्बन्धी सम्बन्धी परामर्श दिए जायेंगे। इस दौरान टीबी की जाँच होगी और निक्षय मित्र योजना के तहत उनका नामांकन भी किया जायेगा। सैम/मैम बच्चों को चिन्हित करते हुए उनका उपचार और आवश्यकतानुसार NRC में रिफर करना सुनिश्चित किया जाए। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि समस्त CHC अधीक्षक स्थानीय स्तर पर अभियान की तैयारियों की समीक्षा और जिला स्तरीय अस्पतालों में CMS स्तर से अभियान की समीक्षा करना सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा अभियान की अवधि के दौरान किए जाने वाले आयोजनों/कार्यकमों के बारे विस्तार से चर्चा करते हुए सभी व्यवस्थाएं ससमय सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी द्वारा डीपीओ आईसीडीएस को निर्देशित किया गया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से अधिक से अधिक महिलाओं एवं किशोरियों को शिविरों तक पहुँचाने का प्रयास करे। उक्त के साथ ही आयोजन अवधि के दौरान नगर निगम एवं पंचायत राज विभाग जनजागरूकता के लिए सफाई, स्वच्छता और पोषण संबंधी गतिविधियाँ भी संचालित करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान सभी निजी चिकित्सालयों एवं नर्सिंग होम्स को भी अभियान से जोड़ने के लिए संपर्क स्थापित किया जाए।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी, पंचायत राज विभाग के अधिकारी, चिकित्सा अधीक्षकगण तथा विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों के प्रभारी उपस्थित रहे।











