उत्तराखण्ड
फिटनेस को जन आंदोलन बनाने की तैयारी,,,,,
देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर उत्तराखंड सरकार मोटापे के खिलाफ व्यापक अभियान शुरू करने जा रही है। इस अभियान की शुरुआत राज्य के सरकारी विभागों से होगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस पहल को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
मुख्यमंत्री ने सचिवालय में आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया कि ‘फिट उत्तराखंड’ अभियान को प्रदेशभर में व्यापक स्तर पर लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के नागरिकों को स्वास्थ्य, स्वच्छता और फिटनेस के प्रति जागरूक करना है, ताकि वे एक स्वस्थ और सक्रिय जीवनशैली अपना सकें ।










