राष्ट्रीय
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐतिहासिक प्रदर्शन से गदगद हुए उन्होंने भारतीय एथलीट्स की जमकर तारीफ की।
दिल्ली – चीन के हांगझोउ में खत्म हुए 19वें एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. अबकी बार भारत ने इन गेम्स में कुल 107 मेडल हासिल किए, जिसमें 28 गोल्ड, 38 सिल्वर और 41 ब्रॉन्ज मेडल शामिल रहे. इस अद्भुत प्रदर्शन के चलते भारत ने चीन, जापान और साउथ कोरिया के बाद चौथा स्थान हासिल किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस ऐतिहासिक प्रदर्शन से गदगद हुए और उन्होंने भारतीय एथलीट्स की जमकर तारीफ की.
पहली बार भारत ने एशियन गेम्स में 100 का आंकड़ा पार किया है और इतने ज्यादा गोल्ड मेडल जीते हैं. इससे पहले भारतीय खिलाड़ियों ने साल 2018 में इंडोनेशिया के जकार्ता में 70 पदक जीते थे. भारत ने जकार्ता में 16 गोल्ड, 23 सिल्वर, 31 ब्रॉन्ज समेत कुल 70 पदक जीते थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एशियन गेम्स के स्टार भारतीय एथलीट्स को संबोधित किया और इसमें नारी शक्ति का दम बताया है. उन्होंने कहा कि आधे से ज्यादा मेडल तो महिलाओं ने जीते हैं. उन्होंने कहा कि शूटिंग, आर्चरी, स्क्वैश, रोविंग, फीमेल बॉक्सिंग में सबसे सबसे ज्यादा मेडल जीते. वुमेन क्रिकेट औऱ पुरुष क्रिकेट में पहली बार गोल्ड जीता. आप लोगों ने मेडल की झड़ी लगा दी.