देहरादून
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी की गाड़ी का उद्देश्य है,देश में कोई गरीब और जरूरतमंद नहीं चाहिए छूटना-रेखा आर्या
देहरादून: आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के लाभार्थियों से संवाद किया जहां आज देहरादून जिले की भगवंतपुर ग्राम पंचायत,विकासखंड सहसपुर में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या कार्यक्रम में सम्मलित हुई और वर्चुअल प्रसारण को सुना।कहा कि मोदी जी की गारंटी की गाड़ी का उद्देश्य है,देश में कोई गरीब और जरूरतमंद छूटना नहीं चाहिए। कहा कि अपने संबोधन में पीएम मोदी जी ने कहा कि विकसित भारत के संकल्प से जुड़ने और देशवासियों को जोड़ने का ये अभियान लगातार विस्तार ले रहा है। मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं ने गरीबों का सशक्तिकरण और उत्थान कर उनके जीवन में अभूतपूर्व परिवर्तन लाने का काम किया है।आज विकसित भारत यात्रा के जरिये केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को हर घर तक पहुंचाया जा रहा है।साथ ही बहुउद्देश्यीय शिविर के माध्यम से जनता की समस्याओं को सुनने के साथ ही उनका त्वरित निस्तारण किया जा रहा है।कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आज जिस प्रकार का समर्थन विकसित भारत संकल्प यात्रा को मिल रहा है यह प्रधानमंत्री जी के प्रति जनता के प्रेम और उनके विश्वास को दिखाता है।
इस अवसर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल,कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी , अधिकारीगण,पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय जनता उपस्थित रही।