उत्तराखण्ड
प्रधानाचार्य निलंबित,,,,
देहरादून। श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, ईसी रोड देहरादून की प्रधानाचार्य शैला जोशी को वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना और अभिभावकों से दुर्व्यवहार के आरोप में स्कूल प्रबंधन ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि प्रधानाचार्य को विद्यालय की प्रमुख के रूप में अपने कर्तव्यों का पालन नहीं करने की गंभीर चूक पर निलंबन का निर्णय लिया गया है। साथ ही उन्हें जांच में सहयोग के लिए एसजीआरआर कालिदास रोड स्थित शाखा में उपस्थित रहने और विद्यालय से संबंधित समस्त दस्तावेज व कार्यभार कुमारेशा शर्मा को सौंपने के निर्देश दिए गए हैं। मामले की जड़ एक छात्र को नौवीं कक्षा में प्रवेश देने से इंकार करने और उसके अभिभावक पर अन्यत्र स्कूल में प्रवेश का दबाव बनाने से जुड़ी है।











