उत्तराखण्ड
समस्याओं का अंबार,,,,
हल्द्वानी। नगर निगम के वार्ड संख्या 52 और 53 में पड़ने वाले जज फार्म क्षेत्र में समस्याओं का अंबार है। यहां के लोगों का कहना है कि जब ये क्षेत्र ग्राम पंचायत में शामिल था तब से यहां सड़क का निर्माण नहीं किया गया है। पूरे क्षेत्र में सड़कें बदहाल हो गई हैं, बावजूद इसके इन्हें ठीक करने के लिए कोई प्रयास नहीं किए जा रहे। इसके अलावा यहां के लोग जलभराव, लो-वोल्टेज, पेयजल संकट, अराजकतत्वों की समस्या से परेशान हैं। लोगों का कहना है कि वह लंबे समय से समस्याओं का समाधान करने की मांग कर रहे हैं इसके बाद भी उनकी सुनवाई नहीं की जा रही है। बोले हल्द्वानी की टीम जब क्षेत्रवासियों के बीच पहुंची थी तो उन्होंने खुलकर समस्याएं बताईं और समाधान की मांग की।











