उत्तराखण्ड
विकास पुरुष प.नारायण दत्त तिवाड़ी की पुण्यतिथि पर दीपक बल्यूटिया के आवास पर कार्यक्रम।
हल्द्वानी-विकास पुरूष प.नारायण दत्त तिवारी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया के आवास पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दिग्गज नेताओं ने विकास पुरूष नारायण दत्त तिवारी के द्वारा किये गये विकास कार्यों का स्मरण किया ।और उनको श्रद्धाजंलि दी । इस अवसर पर पंडित नारायण दत्त तिवारी को स्मरण करते हुए पूर्व सीएम हरीश रावत ने उनके योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नारायण दत्त तिवारी वास्तव में विकास पुरुष थे। उनके द्वारा किए गए कार्य को भुलाया नहीं जा सकता। उनके विकास कार्यों को निरन्तर जारी रखें, उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के कांग्रेस पार्टी में वापसी कांग्रेस के लिए शुभ संकेत है तथा इससे पार्टी में उत्साह का माहौल है। इससे 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की वापसी सुनिश्चित करने का संकेत है। पूर्व कैबिनट मंत्री.यशपाल आर्य ने कहा कि मैं कांग्रेस मेें वापसी पर सबको धन्यवाद देना चाहता हूं। जो स्नेह मुझे कांग्रेस पार्टी में मिलता है वह कही नहीं मिल सकता मैं कार्यकर्ताओं का सदा आभारी रहूंगा। इधर इस अवसर पर कोविड-19 में निस्वार्थ सेवा करने वाले आशा कार्यकर्ती, सामाजिक कार्यकर्ता व संगठन को भी दीपक बल्यूटिया द्वारा सम्मानित किया गया।