उत्तराखण्ड
महिला दिवस पर भ्रूण हत्याऔर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर कार्यक्रम।
राष्ट्रीय महिला आयोग के वित्तीय सहयोग और उत्तराखंड महिला आयोग के सौजन्य से दर्पण समिति अल्मोड़ा द्वारा होली के अवसर पर और महिला दिवस के साप्ताहिक अवसर पर भ्रूण हत्या और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर नुक्कड़ नाटक और जनगीत के माध्यम से लोगो को और युवाओं को महिलाओं के प्रति अपने नजरिए को सकारात्मक करने के प्रति बल दिया गया। और सभी दर्शकों को प्रतिज्ञा दिलाई गई की वो महिलाओं के नाम पर होने वाले अपशब्दों का प्रयोग नहीं करेंगे और उनके प्रति सम्मानजनक तरीका अपनाएंगे। इस कार्यक्रम में दर्पण समिति की सचिव विभु कृष्णा ने सभी को होली और महिला दिवस की शुभ कामना के साथ महिलाओं के हक और सम्मान की बात की तभी होली के असली रंग की बौछार से ये देश उन्नत बनेगा।इस कार्यक्रम में आदित्य पांडे, दीपक पेटशाली,रोहित बिष्ट,महेंद्र बिष्ट,अमित आर्य, पवन बिरोडिया, गौरव जोशी,दीपक सिंह, अंजली रावत,महिमा, योगेश पंत आदि लोग ने प्रस्तुति दी जिसे दर्शकों ने काफी सराहा और इसमें बड़ चढ़ कर प्रतिभाग किया।