हरिद्वार
गंगा को स्वच्छ बनाने के लिए जनभागीदारी अतिआवश्यक : प्रेरणा सैनी
हरिद्वार: दिनांक 16 मार्च 2024 को जिला गंगा संरक्षण समिति, हरिद्वार द्वारा “गंगा स्वछता पखवाड़ा” के अंतर्गत हर की पौड़ी पर स्वछता अभियान, नुक्कड़ नाटक, हस्ताक्षर अभियान और गंगा शपथ का आयोजन किया गया।जिला गंगा संरक्षण समिति के सदस्य रामेश्वर गौड़ ने इस अभियान में बढ़ चढ़कर भागीदारी करने का आह्वान किया एवं आगे भी अभियान चलाकर गंगा को स्वच्छ रखने को प्रेरित किया।कार्यक्रम में जिला परियोजना अधिकारी सत्यदेव आर्य ने कहा कि हमे स्वच्छता की शुरुआत पहले स्वयं फिर अन्य को जागरूक करते हुए अपने भारत को कचरा मुक्त बनाना है इस अभियान में हम सभी को एक जुट होकर गंगा घाटों को स्वच्छ रखने का संकल्प लेना होगा तभी महात्मा गांधी जी का स्वप्न साकार हो सकेगा।
सत्यदेव आर्य ने बताया कि राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के दिशा निर्देशन में 16 मार्च से 31 मार्च तक विभिन्न कार्यक्रमों पेंटिंग प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, जागरूकता रैली के माध्यम से आम जनमानस को जागरूक किया जाना है एवं नगर एवं ग्रामीण स्तर पर स्वच्छता अभियान भी आयोजित किए जाएंगे । उसी के परिप्रेक्ष्य में आज यह स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया है। नेहरू युवा केन्द्र, हरिद्वार की राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक प्रेरणा सैनी ने कहा कि गंगा को प्रदूषण से मुक्त रखने की बात तो सभी करते हैं, लेकिन इसके लिए प्रयास कुछ ही लोग करते हैं। अब सवाल उठता है कि एक ओर हम स्वच्छता की शपथ लेते हैं और दूसरी ओर स्वयं प्रदूषण का कारण बनते हैं। हमें याद रखना चाहिए कि गंगा तट देवभूमि होती है। यदि यहां शवदाह करना ही है तो उसके कुछ अवशेष मात्र को गंगा में प्रवाहित किया जा सकता है। यही बात अगर हर व्यक्ति समझ जाए कि गंगा सहित अन्य नदियों में प्रदूषण रोकना सबकी जिम्मेदारी है तो यह समस्या इतनी गंभीर न होने पाए। आज का एक आम नागरिक सोचता है कि गंगा सफाई अभियान केवल सरकार की ही जिम्मेदारी है, उसका इससे कोई सरोकार नहीं है। कोई नागरिक अपने कर्तव्यों को भूलकर केवल सरकार को कोसता रहे, यह नागरिक समाज का परिचायक नहीं है।
इस कार्यक्रम में एडवोकेट हरीश संदोरिया, सदक्ष, मनोज निषाद, मनोज पाल, हर्षित, सेठपाल सिंह के साथ अन्य लोग मौजूद रहे।