उत्तराखण्ड
बढ़ते हुए बिजली बिलों से जनता का सब्र टूटा,,,,,, घेराव
हल्द्वानी। बढ़ते विद्युत बिलों से परेशान जनता का सब्र का बांध आज टूट गया। आक्रोशित जनता ने नारेबाजी करते हुए विभागीय अधिकारियों का घेराव किया।
शुक्रवार को बढ़ते विद्युत बिलों के खिलाफ पार्षद मनोज जोशी के नेतृत्व में वार्ड 58 के दर्जनों लोग हीरा नगर स्थित विद्युत विभाग कार्यालय पहुंचे। अधिक बिल आने से नाराज लोगों ने कार्यालय में मौजूद अधिकारियों का घेराव कर ज्ञापन सौंपा। पार्षद मनोज जोशी ने कहा कि पूर्व में आ रहे बिल की अपेक्षा वर्तमान में लोगों से बिल कई गुना बढ़ कर आ रहा है। कहा कि यदि इन उपभोक्ताओं की परेशानी को दूर नहीं किया जाएगा तो वह क्षेत्र की जनता के साथ मिलकर स्मार्ट मीटर लगाए जाने के खिलाफ आंदोलन करेंगे, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। अधिशासी अभियंता बेगराज सिंह व sdo सुधा जोशी ने लोगो को आश्वासन दिया कि जिस भी उपभोक्ता के बिलों में गड़बड़ है उनके बिल चेक करवाए जाएंगे और चेक मीटर भी लगाए जाएंगे। यहां अधिशासी अभियंता बेगराज सिंह महोदय के पूर्ण आश्वासन दिया कि उपभोक्ताओं की समस्याओं का जल्द हीसमाधान कर दिया जाएगा। इस दौरान प्रेम सिंह,दीपक जोशी,हीरा देवी,निर्मला पंत,पूजा,,राजेश, लक्ष्मण मौर्य,पप्पू,कांति देवी, हरिप्रसाद,मनोजकुमार,निर्मल मौर्य,हेम चंद्र, भूपाल भाकुनी,सागर बचकेती, बिजरानी देवी,सौरभ गुप्ता,हरीश चंद्र,कैलाश आदि मौजूद रहे।











