उत्तराखण्ड
पीडब्ल्यूडी के अधिकारी झबरेड़ा मार्ग पर नहीं करा पा रहे सही से कार्य
संवाददाता श्याम सुन्दर
मंगलौर से लेकर झबरेड़ा तक जाने वाला मेन मार्ग काफी सालों से क्षतिग्रस्त स्थिति में पढ़ा हुआ था लेकिन हाल ही में अगर बात करें तो अभी झबरेड़ा मार्ग पर पैच वर्क कार्य किया जा रहा है पेंच वर्क कार्य की बात करें तो आधा अधूरा कार्य किया जा रहा है सही से ना तो तारकोल का इस्तेमाल किया जा रहा है और ना ही उसकी सफाई की जा रही है साथ ही कहीं छोटे गड्ढे को छोड़ दिया जाता है और बड़े गड्ढे को भरे जाता है उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा भी उत्तराखंड में कहा गया था कि गड्ढा मुक्त उत्तराखंड लेकिन अगर बात करें तो इस तरह से गड्ढा मुक्त उत्तराखंड कैसे होगा जब अधिकारी पैच वर्क कार्य को देखने को तैयार नहीं कहीं छोड़ दी जाती है कहीं डाल दी जाती है अगर इसी तरह कार्य होते रहे तो किस तरह बनेगा गड्ढा मुक्त उत्तराखंड साथ ही इस मामले को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारी से बात हो गई तो उनके द्वारा बताया गया कि अभी एक पेच वर्क कार्य चल रहा है लेकिन 10 से 15 दिन बाद मंगलौर से लेकर उत्तर प्रदेश बॉर्डर तक इस सड़क का टेंडर होने वाला है साथ ही इस सड़क का टेंडर 10 से 15 दिन में होने वाला है तो फिर इस सड़क पर पैच वर्क कार्य कराने की क्या जरूरत थी जब जनता इस सड़क को पिछले कई सालों से झेल रही है तो 10 से 15 दिन और भी मिल सकती थी सरकार के डबल डबल पैसों का बन्दर बांट किया जा रहा है आखिर इसका जवाब कौन देगा यह तो आने वाला वक्त बताएगा पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारी इस पर क्या संज्ञान लेते हैं