हरिद्वार
फायर सर्विस की त्वरित कार्यवाही से होटल में अचानक आग लगने से फंसे 4 पर्यटक को किया गया रेस्क्यू
हरिद्वार: आज दिनांक 9 फरवरी 2024 को शाम के समय होटल संगम निकट ऋषिकुल तिराहा मैं आग लगने की सूचना प्राप्त हुई जिसमें फायर स्टेशन मायापुर से 3 टीमें एवं फायर स्टेशन सिडकुल से भी एक टीम तत्काल मौके पर पहुंची मौके पर जाकर देखा गया तो होटल के ग्राउंड फ्लोर पर आग लगी हुई थी जो की अन्य फ्लोर पर फैल रही थी।
सबसे पहले ग्राउंड फ्लोर में जो कर्मचारी फंसे हुए थे पुलिस टीम द्वारा उनको निकाला गया उसके बाद ऊपर से चिल्लाने की आवाज सुनाई देने पर तो पीछे से जाकर देखा गया सबसे ऊपर वाली मंजिल पर कुछ यात्री फंसे हुए थे सबसे पहले उनको शांत किया गया और तत्काल मल्टीप्ल लैडर लगाकर सभी को सकुशल बाहर निकाला गया एवं होटल में लगी आग को आवश्यक उपकरणों की सहायता से आग पर काबू पाया गया।
यात्रियों एवं होटल प्रबंधक/कर्मचारी द्वारा फायर सर्विस पुलिस की तेजी से हुई कार्यवाही के लिए उत्तराखंड पुलिस को धन्यवाद देते हुए सराहना की गई ।