उत्तराखण्ड
पूर्णागिरी धाम के लिए रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेन,,,,,
पीलीभीत। पूर्णागिरि धाम जाने वाली यात्रियों के लिए रेल प्रशासन की ओर से मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन आज से शुरू किया जाएगा। यह ट्रेन रोजाना सुबह 10:00 बजे पीलीभीत से टनकपुर के लिए रवाना होगी।विज्ञापन
होली पर्व के बाद से चंपावत में लगने वाला मां पूर्णागिरि धाम का मेला शुरू हो जाता है। जिले के अलावा अन्य क्षेत्रों से भी भारी संख्या में यात्री इस मेले में जाते हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए रविवार से कासगंज टनकपुर कासगंज मेला स्पेशल ट्रेन संचालन का निर्णय लिया गया है। मेला स्पेशल ट्रेन संख्या 05451/05452 का संचालन 16 मार्च से 30 जून तक रोजाना किया जाएगा।











