उत्तराखण्ड
केदारनाथ में बारिश और बर्फबारी, चार धाम यात्री हुए परेशान, CM धामी ने तीर्थयात्रियों को दी सलाह
केदारनाथ धाम की यात्रा में मौसम तीर्थयात्रियों के साथ ही प्रशासन और स्थानीय कारोबारियों के लिए परेशानी पैदा कर रहा है। मंगलवार को सुबह से ही जिले में बारिश रही, जबकि केदारनाथ में पांच इंच से ज्यादा बर्फबारी हुई। पैदल मार्ग में भी 10 बजे बाद तेज बारिश हो गई, जो शाम तक जारी रही। गौरीकुंड से घोड़ा खच्चरों की आवाजाही भी रोकी गई। यहां से महज पैदल चलने वाले यात्रियों को 12 बजे तक सुरक्षित स्थानों पर रोकते हुए यात्रा करने की अनुमति दी गई।
वहीं केदारनाथ से नीचे आने वाले यात्रियों को भी सुरक्षित स्थानों पर ठहराते हुए यात्रा करने को कहा गया। जानकारी के अनुसार सेक्टर अधिकारी सोनप्रयाग सुनील कुमार ने बताया कि मंगलवार को सुबह 10 बजे सुरक्षा और खराब मौसम के कारण यात्रियों को सोनप्रयाग में ही रोका गया, जबकि इससे पहले 10230 यात्री केदारनाथ रवाना किए गए। गौरीकुंड से भी 12 बजे 1320 यात्री केदारनाथ रवाना हुए। इधर, प्रशासन ने सभी सेक्टर अधिकारियों को निर्देशित किया है कि मौसम को देखते हुए यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ही पैदल मार्ग पर आवाजाही कराई जाए।
वहीं केदारनाथ से गौरीकुंड आने वाले यात्रियों की आवाजाही रुक-रुककर जारी रही। वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि केदारनाथ धाम में लगातार बारिश हो रही है इसलिए लोगों से अपील की जा रही है कि खराब मौसम को देखते हुए यात्रा को कुछ समय के लिए स्थगित कर दें। उन्होंने यात्रियों से अपील की कि मौसम और यात्रा को लेकर प्रशासन से मिल रहे अपडेट के अनुसार ही आगे बढ़े।