उत्तराखण्ड
पांडवखोली में बर्फबारी द्वाराहाट में बारिश।किसानों के चेहरे खिले।
पांडवखोली में बर्फबारी द्वाराहाट में बारिश।किसानों के चेहरे खिले।
द्वाराहाट-अल्मोडा़ जिले के द्वाराहाट में आज सुबह से ही बारिश सुरु हो गई बारिश सुरु होने से पहले ही आज अत्यधिक ठंड होनी सुरु हो गई थी जिससे आम जन जीवन काफी अस्त व्यस्त हो गया।ग्रामीण क्षेत्रों से बाजार की ओर निकलने वाले लोग भी काफी परेशान हो गए।मगर जैसे ही बारिश सुरु हुई और काफी देर तक एक ही रफ्तार से चली तो किसानों के चेहरे खिलने लगे क्योंकि सबसे बड़ी बात कि नवंबर महीने से अभी तक क्षेत्र में बारिश नहीं होने से किसान काफी मायूस नजर आ रहे थे और काफी हतोत्साहित भी थे लेकिन आज बारिश होने और पांडवखोली में बर्फबारी होने से जरूर लोगो ने राहत की सांस ली कि इस बर्फबारी से गर्मियों में पानी की किल्लत कम हो जायेगी क्योंकि बर्फबारी होने से जमीन पूरी तरह से पानी को अपने अंदर सहेज लेती है और पानी के श्रोत भी रिचार्ज होने लगते हैं । अगर बारिश इसी प्रकार चली तो देर रात तक द्वाराहाट और दूनागिरी में बर्फबारी हो सकती है अभी दूनागिरी क्षेत्र पूरे कोहरे की आगोश में है।