उत्तराखण्ड
धापा गांव में बारिश का कहर, बारिश से भारी मात्रा में आया मलबा
मुनस्यारी/पिथौरागढ़। आपदा प्रभावित गांव धापा में तेज बारिश के साथ भारी मात्रा में मलबा आया है। हालांकि बारिश के साथ आए मलबे से किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ। जिला मुख्यालय सहित अन्य हिस्सों में मौसम सामान्य रहा। आपको बता दें कि विकासखंड मुनस्यारी में कल दोपहर के बाद हुई मूसलाधार बारिश से आपदा प्रभावित धापा गांव के ग्रामीणों मुश्किलें बढ़ा दी है आपदा प्रभावित गांव धापा में तेज बारिश के साथ भारी मात्रा में मलबा आया है। हालांकि बारिश के साथ आए मलबे से किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ। साथ ही बता दें कि सुबह मौसम सामान्य था लेकिन दिन में बादल घिरने के बाद मूसलाधार बारिश हुई। मुनस्यारी के आपदा प्रभावित गांव धापा में मूसलाधार बारिश के साथ मलबा बह कर गांव तक पहुंच गया। मलबे से पुश्तैनी रास्ते पट गए। पहाड़ी से तेज बहाव के साथ मिट्टी और पत्थर भी बहने लगे।
बारिश के बंद होने पर स्थिति सामान्य हुई। हालांकि बारिश के दौरान किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन क्षेत्र के कई स्थानों में आधे घंटे हुई बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। अभी से मौसम का मिजाज देखकर मुनस्यारी के आपदा प्रभावित गांवों के लोग डरे सहमे हैं। जहां मुनस्यारी में मूसलाधार बारिश हुई वहीं पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय सहित अन्य हिस्सों में मौसम सामान्य रहा।