उत्तराखण्ड
उत्तराखंड में मौसम लेगा करवट, थंडरस्टॉर्म के साथ होगी बारिश
उत्तराखंड में आज से मौसम बदलने की उम्मीद जताई जा रही है पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता और बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं के चलते राज्य के पर्वतीय इलाकों में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक, अगले 24 घंटे में उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना है।
हालाकि उत्तराखंड में इन दिनों पहाड़ से लेकर मैदान तक तप्ती गर्मी पड़ रही है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी कर राहत की खबर दी है. कई इलाकों मे बारिश के साथ ओलावृष्टि और बिजली गिरने की भी संभावना है। पर्वतीय इलाकों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।
मौसम विभाग की ओर से बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा मंगलवार और बुधवार को भी पर्वतीय इलाकों में बारिश हो सकती है। विक्रम सिंह के मुताबिक, ऐसे मौसम में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. मौसम विभाग ने थंडरस्टॉर्म एक्टिविटी की सूरत में लोगों को सुरक्षित जगहों पर रुकने की सलाह दी है. इसी तरह आने वाले समय में प्रदेश में कई जगहों पर ओलावृष्टि की भी संभावनाएं जताई गई हैं.