उत्तराखण्ड
रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ ने 2025 की हिट फिल्मों को पछाड़ा,,,,
रजनीकांत की
फिल्म ‘कुली’ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर आधे से ज्यादा बजट वसूल कर लिया है ।
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ थिएटर्स में रिलीज हो गई. 14 अगस्त को बड़े पर्दे पर आई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. भारत ही नहीं, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी ‘कुली’ दमदार कलेक्शन कर रही है. महज दो दिन में फिल्म ने 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
रिपोर्ट के मुताबिक ‘कुली’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 153.50 करोड़ रुपए से ओपनिंग की थी. अब दूसरे दिन के कलेक्शन के साथ रजनीकांत की फिल्म ने 250 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है. इसी के साथ ‘कुली’ साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाने वाली तमिल फिल्म बन गई है ।











