उत्तराखण्ड
धूमधाम से मनाया गया द्वाराहाट में रामनवमी का पर्व।
द्वाराहाट के हनुमान मंदिर से प्रभु श्री राम का डोला आज सुबह पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना की गई साथ ही पंडित द्वारा डोले की पूजा कर उसमे प्रभु श्री राम की मूर्तियां रखकर मंदिर के ठीक सामने बना यज्ञ कुंड के ऊपर रखा गया साथ ही हाट से देवी की ध्वजा लाकर नगरे निसान मसकबीन ढोल दमाऊ बैंड बाजा लेकर साथ ही प्रभु श्री राम लक्ष्मण सीता हनुमान आदि की झांकी बच्चों को बनाकर पूरे नगर में घुमाया गया।डोला हनुमान मंदिर से थाना रोड के साथ साथ मुख्य चौक द्वाराहाट होकर बद्रीनाथ मार्ग दूनागिरी पैदल मार्ग से होकर दूनागिरी मोटर मार्ग होते हुए रानीखेत रोड से घटगाड़ तिराहा होकर महाविद्यालय रोड से वापस पुरानी बाजार होकर हनुमान मंदिर पहुंचा।डोले में प्रभु श्री राम के जयकारे लगाते भक्तों की भीड़ के साथ महिलाए भजन गाते हुए माहौल को भक्तिमय बनाते हुए साथ साथ चला रही थी।सभी भक्तों को डोले से प्रशाद वितरण का कार्य भी किया जा रहा था दूर दराज से आए लोगों ने रामनवमी मेले का भरपूर आनंद उठाया।
विमल साह द्वाराहाट