उत्तराखण्ड
नवरात्रों की धूम अनेक स्थानों पर रामलीला मंचन जारी !
रानीखेत। आजकल चारों ओर नवरात्रों की धूम मची हुई है तो अनेक स्थानों पर रामलीला मंचन जारी है। रानीखेत के जैनोली, ताड़ीखेत,मजखाली, कुनेलाखेत आदि स्थानों पर
रामलीला मंचन हो रहा है। मंगलवार को सीता हरण, शूर्पनखा नासिका छेदन खर दूषण वध का मंचन किया गया। रामलीला देखने के लिए दर्शकों की खूब भीड़ उमड़ रही है।
रानीखेत के निकट जैनोली के सैमधार में भी भव्य रामलीला का मंचन किया जा रहा। यहाँ जैनोली पिलखोली, जोग्याड़ी, उपराड़ी, चमोली, खग्यार, तस्वाड़ बजीना, बजोल आदि गाँवों के लोग सहित दूर दूर से लोग रामलीला मंचन देखने पहुंचते हैं।बहुत बड़े क्षेत्र की एकता की प्रतिक यहाँ भव्य रामलीला मंचन कई दशकों से प्रतिवर्ष आयोजित होती है।











