उत्तराखण्ड
रानीखेत : नाराज प्रधानों ने की विकासखण्ड मुख्यालय में तालाबंदी
रानीखेत
रानीखेत मनरेगा के कार्यों का भुगतान न होने से गुस्साऐ विकास खण्ड ताड़ीखेत के प्रधानों ने ब्लाक मुख्यालय में तालाबंदी की। ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष प्रमिला देवी के नेतृत्व में प्रधानों ने खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय ताड़ीखेत में तालाबंदी की। आपको बता दें विकास खण्ड ताड़ीखेत के प्रधानों ने मनरेगा के कार्यों का भुगतान न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मनरेगा के कार्यों का शीघ्र भुगतान करने की मांग की है।
प्रधानों ने लंबे समय से मनरेगा का भुगतान न होने का आरोप लगाते हुए कहा है कि इससे गांवों में विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। और उन्हें लंबे समय से मनरेगा के कार्यों में मिस्त्रीयों, मैटिरियल, व मजदूरी का भुगतान नहीं हुआ है। जिससे मनरेगा के कार्यों को करवाने में समस्या आ रही है। विकासखण्ड ताड़ीखेत में तालाबंदी करने वाले प्रधानों में ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष प्रमिला देवी,जानकी देवी, ईश्वरी प्रसाद जोशी, शीला डोगरा, देवेन्द्र सिंह रौतेला, जयपाल सिंह,कीर्ती, मनोज सिंह ऐरड़ा, लछी राम आदि शामिल रहे।