उत्तराखण्ड
नाबालिग को होटल में बुला कर, दुष्कर्म,,,,,,
हल्द्वानी। 16 साल की किशोरी को होटल में बुला डरा धमकाकर दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। किशोरी के पिता की तहरीर पर युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।
शहर के एक मोहल्ले निवासी व्यक्ति ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि उसकी 16 वर्षीय बेटी की अमृतपुर निवासी नरेश कुमार आर्या से जान पहचान है। बीते कुछ रोज पूर्व उसने बेटी को हल्द्वानी के होटल में मिलने बुलाया, ना आने पर आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद बेटी उससे मिलने पहुंची। वहां उसने बेटी के साथ दुष्कर्म किया। उस दिन से बेटी गुमसुम रहने लगी। पूछने पर उसने घटना के बारे में बताया।
कोतवाली पुलिस के अनुसार नरेश के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।











