हरिद्वार
हरिद्वार के एआरटीओ रत्नाकर सिंह ने अपने सहकर्मी एसआई प्रवर्तन मुकेश वर्मा (राज्य आंदोलनकारी) उन्हें जमीन पर गिरा—गिराकर पीटा।
हरिद्वार। हरिद्वार के एआरटीओ रत्नाकर सिंह ने अपने सहकर्मी एसआई प्रवर्तन मुकेश वर्मा, जो कि राज्य आंदोलनकारी भी है, उन्हें जमीन पर गिरा—गिराकर पीटा। मुकेश वर्मा को पिटते हुए अन्य सहायक अधिकारी कर्मचारी भी देख रहें, लेकिन बचाने के लिए कोई भी आगे नहीं आया है। मामले की वीडियो वायरल हो रही है।
मामला दो अक्तूबर को गांधी जयंती का है। सभी अधिकारी कर्मचारी एआरटीओ कार्यालय में सफाई अभियान के लिए एकत्रित हुए। इस दौरान किसी बात को लेकर एआरटीओ पवर्तन रत्नाकर सिंह ने एसआई पवर्तन मुकेश वर्मा की पिटाई करनी शुरू कर दी। एसआई मुकेश वर्मा राज्य आंदोलनकारी के साथ उम्रदराज भी है।
उन्हें इस तरह से पिटने के मामले को लेकर विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों में आक्रोश है। बताया जा रहा है कि एआरटीओ रत्नाकर सिंह ने परिसर में खुलेआम मारपीट, गंदी—गंदी गालिया और देख लेने की धमकी दी। जबकि वहां पर महिला अधिकारी और कई कर्मचारी व आम लोग भी मौजूद थे।
रत्नाकर सिंह अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से अभद्रता करने के लिए मशहूर है और विभाग द्वारा सस्पेंड भी हो चुके है। अब देखना यह है कि जब पूरा देश अहिंसा के पुजारी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में प्रेम व अहिंसा का पाठ पढ़ रहा हो तो ऐसे हिंसक अधिकारी को परिवहन विभाग जो की धाकड़ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अंतर्गत आता है इनको क्या सबक सिखाता है।