उत्तराखण्ड
हरक सिंह रावत की फिर से भाजपा में वापसी की चर्चाए तेज-सूत्र
पूर्व कैबिनेट मंत्री डा.हरक सिंह रावत पिछले पांच दिनों से कांग्रेस से उम्मीद लगाए हुए हैं कि कांग्रेस उनका हाथ थामेगी, लेकिन अब तक हरक को निराशा ही हाथ लगी है।
भाजपा से निष्कासित किए गए पूर्व कैबिनेट मंत्री डा. हरक सिंह रावत आज तय कर लेंगे कि वह किस मोर्चे से चुनाव मैदान में उतरेंगे।
श्री रावत की फिर से भाजपा में वापसी की भी चर्चाए हैं।
बताया गया है कि हरक सिंह ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक व चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी जैसे नेताओं से बातचीत की है। यह भी बताया जा रहा है कि पूरे प्रकरण में राज्यपाल व पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी की भूमिका भी अहम है। जिनके मामले में हस्तक्षेप के बाद न सिर्फ हरक की भाजपा में वापसी हो सकती है बल्कि, उनकी पुत्रवधू अनुकृति गुंसाई को केदारनाथ से टिकट दिए जाने को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चाए हैं।