Connect with us

एमबीपीजी कॉलेज के शिक्षक-अभिभावक संघ के अध्यक्ष चुने गए रौतेला

उत्तराखण्ड

एमबीपीजी कॉलेज के शिक्षक-अभिभावक संघ के अध्यक्ष चुने गए रौतेला


हल्द्वानी – एमबीपीजी कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग के सभा कक्ष में शिक्षक-अभिभावक संघ की बैठक हुई। जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं की समग्र शिक्षा व उनके उद्देश्यों की प्राप्ति में सामुदायिक सहभागिता पर विचार किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रोफेसर एनएस बनकोटी ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि महाविद्यालय के उत्कृष्ट छात्र खेल एवं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करते रहे हैं। जिससे महाविद्यालय में पढ़ाई के साथ-साथ दूसरी गतिविधियों का भी बेहतर माहौल बनता है।
भूगोल विभागाध्यक्ष प्रोफेसर बीआर पंत ने अभिभावकों से वार्तालाप कर महाविद्यालय की शिक्षा पद्धति के स्तर में वृद्धि करने के लिए अभिभावकों द्वारा फीडबैक दिए जाने पर जोर दिया। प्रोफेसर सीएस नेगी ने अभिभावकों से सीधे संवाद किया और अभिभावकों से कहा कि वे अपने बच्चों के भविष्य के मार्गदर्शन के लिए आगे आते रहें। कई अभिभावकों ने महाविद्यालय में ड्रेस कोड लागू करने, महिला वॉशरूम की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने और पुस्तकालय में हर विषय की पुस्तक उपलब्ध कराने संबंधी अनेक सुझाव दिए।
शिक्षक-अविभावक संघ की बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। जिसमें जगमोहन रौतेला को अध्यक्ष, श्रीमती भगवती तिवारी को उपाध्यक्ष और ईश्वर पलड़िया को संयुक्त सचिव चुना गया।

शिक्षक-अभिभावक संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जगमोहन रौतेला ने महाविद्यालय प्रशासन को भरोसा दिलाया कि वे महाविद्यालय के पठन-पाठन के माहौल को और बेहतर बनाने में सहयोग करेंगे।
कार्यक्रम की संयोजक डॉक्टर उर्वशी पांडे ने कार्यक्रम के आरंभ में शिक्षक-अभिभावक संघ की रूपरेखा, उसके उद्देश्य और कार्यों से अवगत कराया। बैठक में शिक्षक-अविभावक संघ की महाविद्यालय समिति के सदस्य डॉक्टर विजयलक्ष्मी शर्मा, डॉक्टर अनुराधा बिष्ट, डॉक्टर प्रियंका तिवारी, डॉक्टर हेमलता दानू, डॉक्टर मीणा त्रिपाठी, डॉक्टर आशा त्रिपाठी, डॉक्टर नीलम धर्मशक्तू, डॉक्टर महिपाल कुटियाल एवं महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर कमरुद्दीन, प्रोफेसर बीआर पंत, प्रोफेसर महेश कुमार, प्रोफेसर
सीएस जोशी, प्रोफेसर प्रभा पंत, प्रोफेसर प्रेम प्रकाश, प्रोफेसर नीता पांडे, डॉक्टर दीपा गोबाड़ी और विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष एवं महाविद्यालय के विभिन्न समितियों के समन्वयक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर ज्योति टम्टा ने किया। कार्यक्रम के अंत में डॉक्टर आभा त्रिपाठी ने अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। शिक्षक अभिभावक संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जगमोहन रौतेला का स्वागत करते प्राचार्य प्रो. एनएस बनकोटी, प्रोफेसर बीआर पंत और प्रो. सीएस नेगी

Ad Ad

प्रतिपक्ष संवाद उत्तराखंड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें  – [email protected]

More in उत्तराखण्ड

Trending News

About

प्रतिपक्ष संवाद उत्तराखंड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें  – [email protected]

Editor

Editor: Vinod Joshi
Mobile: +91 86306 17236
Email: [email protected]

You cannot copy content of this page