उत्तराखण्ड
श्री राम सेवक सभा मे किया गया रावण पुतले का दहन।
नैनीताल । सरोवर नगरी नैनीताल में श्री राम सेवक सभा के तत्वावधान में हो रही रामलीला का मंचन किया जा रहा था।
जिसके चलते राम सेवक सभा मल्लीताल में राम रावण युद्ध के दौरान रावण के पुतले का दहन किया गया।
जय श्री राम के जयकारों से सरोवर नगरी गुंजायमान हो गई।
रावण ने मरते समय यह संदेश दिया कि कल के भरोसे किसी कार्य को नही छोड़ना चाहिए।
असत्य का मार्ग कभी नहीं अपनाना चाहिए।
कोरोना के चलते इस बार राम सेवक सभा के प्रांगण में ही रावण के पुतले को बनाया था।