उत्तराखण्ड
रावत बोले,,,, भाजपा के महा झूठों का भंडाफोड़ करेंगे।
देहरादून। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि 15 अप्रैल को मुखबा में मां गंगा के दर्शन कर अपनी यात्रा का पहला चरण शुरू करूंगा। इस यात्रा के दौरान गंगा किनारे हो रहे अनियंत्रित निर्माण के साथ भाजपा के दो महा झूठों का भंडाफोड़ किया जाएगा। भाजपा ने जुमे की छुट्टी व मुस्लिम यूनिवर्सिटी के झूठ को गढ़ा। लेकिन आज तक भाजपाई इसके साक्ष्य नहीं दिखा पाए।
हरीश रावत ने कहा कि जैव विविधता हमारी शक्ति और पूंजी, दोनों है। इसे अपनी भावी पीढ़ियों व मानवता के लिए बचाए रखना सबका कर्तव्य है। गंगा के बहाव क्षेत्र में विशेष तौर पर शिवपुरी के आस-पास हो रहे अनियंत्रित निर्माण और दोहन चिंतित करता है। इससे बड़ी चिंता कोसी, गगास, पनार व रामगंगा में घटते जल स्तर और इन नदियों में हो रहे अनियंत्रित खनन है।
टनकपुर से शारदा के किनारे-किनारे जौलजीबी तक निर्मित हो रही सड़क के बाद राज्य के आर्थिक विकास में उभरते नए आर्थिक जोन के उद्भव वाले क्षेत्र की यात्रा करूंगा। इसकी शुरूआत मुखबा से मां गंगा के दर्शन से करूंगा। 19 अप्रैल की शाम त्रिवेणी घाट ऋषिकेश में गंगा आरती कर यात्रा के प्रथम चरण का समापन होगा।











